Meizu ने अपने स्मार्टफोन Meizu M8c ko बजट रेंज में लॉन्च किया , Oppo Realme 1 से होगा कड़ा मुकाबला
Meizu M8c स्मार्टफोन रूस में लॉन्च हो गया है। भारतीय करेंसी के मुताबिक फोन की कीमत 11,000 रूपये है।
टेक डेस्क Meizu M8c स्मार्टफोन रूस में लॉन्च हो गया है। भारतीय करेंसी के मुताबिक फोन की कीमत 11,000 रूपये है। फोन को रेड, ब्लू, गोल्ड और ब्लैक के 4 कलर वैरियंट में पेश किया गया है। हालांकि फोन भारत में कब लॉन्च होगा इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।
फीचर्स:
फोन में 5.4 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1440×720 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। डिवाइस स्नैप ड्रैगन 425 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन ड्यूल सिम को स्पोर्ट करता है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीआरएस, यूएसबी पोर्ट, 3.5 एमएम का ऑडियो जैक और 4 जी एलईटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को पॉवर देने के लिए 3070 एमएएच की बैटरी दी गई है।
‘ओप्पो रियल मी 1’ में 6 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। स्क्रीन का रेजोल्यून 1080x2160 पिक्सल है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है। फोन तीन वैरियंट 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम/64 स्टोरेज और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6771 Helio P60 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पॉवर देने के लिए 3410 एमएएच की बैटरी दी गई है।
ओप्पो ‘रियल मी 1’ के 3जीबी रैम वाले फोन की कीमत 8,990 रुपए है। जबकि 4 जीबी रैम वाले मॉडल की कीमत 10,990 रुपए है।