Amazon के स्मार्ट स्पीकर ने प्राइवेसी को ऐसे डाला खतरे में
दुनियाभर में स्मार्ट डिवाइसेस की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है. चाहे स्मार्टफोन हो या स्मार्ट स्पीकर या स्मार्ट वॉच. लेकिन प्राइवेसी को लेकर खतरा भी इन डिवाइसेस के साथ ही बढ़ता जा रहा है. इस बीच एक खबर Amazon के स्मार्ट स्पीकर Echo को लेकर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक अमेजन के इस स्मार्ट स्पीकर ने एक कपल की निजी जानकारी को रिकॉर्ड किया और उसे उनके एक कॉन्टैक्ट को भेज दिया.
सिआटेल स्थित एक टेलीविजन स्टेशन 'कीरो' की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना पोर्टलैंड की है जहां अमेजन के स्मार्ट स्पीकर के अलेक्सा ने डेनियल और उनके पति की निजी बातचीत को रिकॉर्ड किया और उनके ही एक परिचित को भेज दिया. कपल को इसकी भनक भी नहीं थी, लेकिन उन्हें ये जानकारी तब मिली जब उनके कर्मचारी ने उन्हें बताया कि उनकी बातचीत की एक ऑडियो फाइल मिली है.
घटना की जानकारी मिलते ही डेनियल ने इसकी शिकायत अमेजन से की. इसके बाद कंपनी ने जांच के लिए इंजीनियर को भेजा. जांच के दौरान इंजीनियर ने कपल की बात को सही ठहराया और माफी मांगी. इसके बाद कंपनी ने इस पूरे मसले पर सफाई देते हुए बताया कि अलेक्सा ने ऐसा क्यों किया.
कंपनी ने कहा कि Alexa ने सोचा कि कपल ने ऑर्डर दिया है और वो ऐक्टिवेट हो गया. साथ ही कपल की बातचीत के दौरान अलेक्सा को गलती से 'सेंड मैसेज' सुनाई पड़ा. बैकग्राउंड में चल रही बातचीत के आधार पर उसने कॉन्टैक्ट लिस्ट से नाम चुना और फिर फाइल उसे भेज दिया. बाद में अमेजन ने माना कि उनसे गलती हुई है और कहा कि कंपनी इस पर काम कर रही है ताकि भविष्य में ऐसी गलती दोहराई ना जाए.