Honor 10 vs Xiaomi Mi MIX 2 vs Nokia 7 Plus: कीमत और फीचर्स में कौन है बेहतर
इन तीन स्मार्टफोन्स में लंबी बैटरी बैकअप, एचडी स्क्रीन के साथ शानदार कैमरा फीचर्स मिल रहे हैं।
टेक डेस्क: हॉनर 10 की लॉन्चिंग के बाद से यूजर्स की निगाहें इस पर टिकी हैं। ऐसे में हम आपको ‘हॉनर 10’, ‘शाओमी मी मिक्स 2’ और ‘नोकिया 7 प्लस’ के फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकि आप अपनी पसंद का स्मार्टफोन खुद चुन सकें।
कीमत
हॉनर 10 की कीमत 33,999 रुपये है। वहीं शाओमी मी मिक्स 2 की कीमत 27,999 रुपये है। जबकि नोकिया 7 प्लस को 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
डिस्प्ले
‘हॉनर 10’ में 5.84 इंच का फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2280×1080 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 का है।
‘शाओमी मी मिक्स 2’ में 5.99 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2160×1080 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है।
‘नोकिया 7 प्लस’ में 6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2160×1080 पिक्सल्स है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 का है।
तीनों ही स्मार्टफोन का डिस्प्ले लगभग बराबर है। हालांकि नोकिया 7 प्लस की स्क्रीन सबसे बड़ी है और हॉनर 10 का रेजोल्यूशन और एस्पेक्ट रेश्यो सबसे ज्यादा है लेकिन पहली नजर में अंतर पता नहीं चलता है।
परफॉर्मेंस
‘हॉनर 10’ Kirin 970 SoC प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 6 जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
‘शाओमी मी मिक्स 2’ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टा-कोर SoC प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 6 जीबी की रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
‘नोकिया 7 प्लस’ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टा-कोर SoC प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
‘शाओमी मी मिक्स 2’ का प्रोसेसर काफी तेज काम करता है लेकिन फोन में माइक्रो एसडी कार्ड का कोई विकल्प नहीं है जो आपको थोड़ा निराश कर सकता है।
कैमरा
‘हॉनर 10’ में 16 मेगापिक्सल और 24 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। दोनों ही कैमरों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ब्यूटी मोड और फेस रिकग्निशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
‘शाओमी मी मिक्स 2’ में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जबकि इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।
‘नोकिया 7 प्लस’ में 12 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन के बैक में टेलिफोटो लेंस लगा है जिसमें 2X ऑप्टिकल जूम मिलता है। फोन में लगे रियर कैमरे से डीएसएलआर जैसा इफेक्ट मिलता है।
कैमरे के मामले में ‘हॉनर 10’ सबसे बेस्ट है। हालांकि ‘नोकिया 7 प्लस’ के फीचर्स भी काफी अच्छें हैं।
बैटरी
‘नोकिया 7 प्लस’ में 3,800 एमएएच की बैटरी दी गई है। जबकि ‘शाओमी मी मिक्स 2’ और ‘हॉनर 10’ में 3400 एमएएच की बैटरी लगी है।
अगर आप फोन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो ‘नोकिया 7 प्लस’ आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
‘नोकिया 7 प्लस’और ‘हॉनर 10’ दोनों ही लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम ओरिया 8.1 पर काम करते हैं। जबकि ‘शाओमी मी मिक्स 2’ एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट ओएस पर काम करता है।