अपने Android और आईफोन पर ऐसे करें किसी भी फोन नंबर को ब्लॉक - Tech-Express

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, May 26, 2018

अपने Android और आईफोन पर ऐसे करें किसी भी फोन नंबर को ब्लॉक

अपने Android और आईफोन पर ऐसे करें किसी भी  फोन नंबर को ब्लॉक



टेक डेस्क: कई बार ऐसा होता है कि आप वीकेंड का मजा ले रहे हैं और ऑफिस के काम से दूर हैं। आपको एक अनजान नंबर से कॉल आती है और आप यह सोचकर फोन उठा लेते हैं कि शायद यह महत्वूर्ण कॉल हो। लेकिन अधिकतर ऐसा होता है कि फोन पर एक रोबोटिक मेसेज या कस्टमर केयर एग्जिक्युटिव होता है और आपको क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन ऑफर किया जाता है। ऐसे में आप नाराज होकर फोन काट देते हैं और सोचते हैं कि स्मार्टफोन में मार्केटिंग कंपनियों या बैंकों के नंबर को काश ब्लॉक किया जा सकता! लेकिन, अगर आपके पास आईफोन या स्टॉक ऐंड्रॉयड स्मार्ठफोन है तो जानें आप किस तरह किसी नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं। 


आईफोन पर कॉल ब्लॉक करने का तरीका:

आईओएस पर कॉल ब्लॉक करना आसान है। आईओएस 7 या इसके बाद के वर्ज़न में आप इन स्टेप्स को फॉलो कर कॉल्स ब्लॉक करें:
सेटिंग ऐप खोलें
जनरल > फोन
चूज़ कॉल्स > कॉल ब्लॉकिंग एंड आईडेंटिफिकेशन > ब्लॉक कॉन्टेक्ट

अगर कॉन्टेक्ट आपकी लिस्ट में सेव नहीं है तो नीच दिए गे तरीके को अपनाएं:
फोन ऐप में 'Recents' टैब खोलें।
नंबर के पास दिख रहे ‘i’ आइकन पर टैप करें।
‘Block this Caller’ टैब पर टैप करें।

स्टॉक ऐंड्रॉयड फोन पर ऐसे करें कॉल्स ब्लॉक:

यहां भी कॉल ब्लॉक करना भी कुछ स्टेप्स की प्रक्रिया है। अगर स्टॉक ऐंड्रॉयड वाले पिक्सल फोन्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके पास ऐंड्रॉयड ओरियो होना चाहिए। जानें तीन तरीके जिनका इस्तेमाल कर आप स्टॉक ऐंड्रॉयड फोन पर कॉल्स ब्लॉक कर सकते हैं।

फोन ऐप खोलें
सबसे ऊपर दांयें कोने में दिख रहे तीन डॉट आइकन पर टैप करें
सेटिंग्स चुनें और ब्लॉक नंबर्स पर टैप करें
अब जिस नंबर को ब्लॉक करना चाहते हैं, उसे लिखें

अगर फोन नंबर आपकी कॉन्टेक्ट लिस्ट में नहीं है तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:
फोन ऐप खोलें
रीसेंट्स पर टैप करें
जिस नंबर को ब्लॉक करना चाहतें हैं उसे सिलेक्ट करें
ब्लॉक/रिपोर्ट स्पैम चुनें

संभव है कि आपके फोन में ऐंड्रॉयड मेसेज ऐप के अंदर से ही सीधे नंबर ब्लॉक हो जाए:
ऐप खोलें और जिस कॉन्टेक्ट को आप ब्लॉक करना चाहते हैं उस पर देर तक प्रेस करें
अब डिस्प्ले पर सबसे ऊपर दांयीं तरफ दिख रहे ब्लॉक आइकन पर टैप करें । इस तरह से आप अपने 
Android और आईफोन पर किसी भी फ़ोन नंबर को आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं ।

Post Top Ad

Your Ad Spot