कहीं कोई आपका मोबाइल नंबर ट्रैक तो नहीं कर रहा है, इन चार कोड से पता करें - Tech-Express

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, May 26, 2018

कहीं कोई आपका मोबाइल नंबर ट्रैक तो नहीं कर रहा है, इन चार कोड से पता करें

कहीं कोई आपका मोबाइल नंबर ट्रैक तो नहीं कर रहा है, इन चार कोड से पता करें ।


आपमें से कई लोग जिनके दोस्त शिकायत करते होंगे कि तुम्हारा नंबर हमेशा बिजी आता है। कभी कॉल ही नहीं लगता। कई बार ऐसा भी होता है कि आपके नंबर पर कोई कॉल करता है और फोन पहुंच से बाहर बताता है। ऐसे में कई बार आपके मोबाइल नंबर को दूसरे नंबर पर रिडायरेक्ट किया जाता है। तो चलिए आज हम आपको 4 USSD कोड बता रहे हैं जिनकी मदद से आप यह पता कर सकते हैं कि कहीं आपका फोन ट्रैक तो नहीं हो रहा है? 

1. कोड *#62#

कई बार आपका नंबर no-service या no-answer बोलता है। ऐसे में इस कोड को आप अपने फोन में डायल कर सकते हैं। इस कोड की मदद से आप जान सकते हैं कि आपका फोन किसी दूसरे नंबर पर री-डायरेक्ट किया गया है या नहीं। कई बार आपका नंबर ऑपरेटर के नंबर पर री-डायरेक्ट हो जाता है।



2.  कोड *#21#


अपने एंड्रॉयड फोन में इस कोड को डायल करके आप यह जान सकते हैं कि आपके मैसेज, कॉल या कोई और डाटा को कहीं दूसरी जगह डायवर्ट तो नहीं किया जा रहा है। अगर आपके कॉल कहीं डायवर्ट किया जा रहा होगा तो इस कोड की मदद से नंबर सहित पूरा डिटेल आपको मिल जाएगा। वह नंबर भी पता चल जाएगा जिस पर आपका कॉल डायवर्ट किया गया है।


3.  कोड ##002#


यह एंड्रॉयड फोन के लिए एक ऐसा कोड है जिसकी मदद से आप किसी भी फोन के सभी फॉरवर्डिंग को डी-एक्टिव कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आपका कॉल कहीं डायवर्ट हो रहा है तो आप इस कोड को डायल कर सकते हैं।


4.  कोड *#*#4636#*#*


इस कोड की मदद से आप अपने फोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जैसे- फोन में कौन-बैटरी है, वाई-फाई कनेक्शन टेस्ट, फोन का मॉडल, रैम इत्यादि। बता दें कि इन कोड को डायल करने पर आपके कोई  पैसे नहीं कटेंगे।

Post Top Ad

Your Ad Spot