इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले Vivo X21 की बुकिंग भारत में शुरू, 29 मई को होने वाला है लॉन्च - Tech-Express

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday, May 25, 2018

इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले Vivo X21 की बुकिंग भारत में शुरू, 29 मई को होने वाला है लॉन्च

इनडिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले Vivo X21 की बुकिंग भारत में शुरू, 29 मई को होने वाला है लॉन्च



वीवो के नए स्मार्टफोन Vivo X21 की प्री-बुकिंग भारत में लॉन्चिंग से पहले ही शुरू हो गई है। खास बात यह है कि प्री-बुकिंग वीवो की आधिकारिक वेबसाइट से ही हो रही है। हालांकि बुकिंग पेज पर वीवो एक्स21 की कीमत को नहीं दिखाया गया है। प्री-बुकिंग के लिए ग्राहकों से 2,000 रुपये सिक्योरिटी के तौर पर लिए जा रहे हैं। बुकिंग के लिए फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ ब्लैक कलर वाला वेरियंट में उपलब्ध है।
गौरतलब है कि वीवो का इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्मार्टफोन Vivo X21 29 मई को भारत में लॉन्च होने वाला है। इसी साल में मार्च में वीवो ने वीवो एक्स21 को चीन में Vivo X21 UD के नाम से पेश किया था।

फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रयड ओरियो 8.1, 6.28 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 512 जीपीयू, 6 जीबी रैम और 64GB/128GB की स्टोरेज मिलेगी।

जहां तक Vivo X21 के कैमरे का सवाल है तो इसमें डुअल रियर कैमरा होगा जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरे के साथ 3D मैपिंग, फेस अनलॉक मिलेगा। फोन में 3200mAh की बैटरी है जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में फोन में 4G LTE, ़डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, USB 2.0 और हेडफोन जैक मिलेगा।

Post Top Ad

Your Ad Spot