Oppo F3 Plus का 6 जीबी रैम वेरिएंट बिक रहा है 6,000 रुपये सस्ते में - Tech-Express

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, May 24, 2018

Oppo F3 Plus का 6 जीबी रैम वेरिएंट बिक रहा है 6,000 रुपये सस्ते में


Oppo F3 Plus का 6 जीबी रैम वेरिएंट बिक रहा है 6,000 रुपये सस्ते में



अगर आप 6 जीबी रैम वाला स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ओप्पो एफ3 प्लस एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। खासकर अभी, जब Oppo F3 Plus (रिव्यू पढ़ें) को बड़ी छूट के साथ ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बेचा जा रहा है। बता दें कि ओप्पो एफ3 प्लस की सबसे अहम ख़ासियत है इसमें दिया गया डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप। डिस्काउंट सिर्फ गोल्ड रंग वेरिएंट पर है। फ्लिपकार्ट पर ब्लैक कलर वेरिएंट को अब भी 22,990 रुपये में बेचा जा रहा है।


ई-कॉमर्स फ्लिपकार्ट पर Oppo F3 Plus के 6 जीबी रैम वेरिएंट को 16,990 रुपये में बेचा जा रहा है। ऑफर के तहत छूट 6,000 रुपये की है। ऐसा लगता है कि कंपनी ने हैंडसेट की कीमत में कोई कटौती नहीं है। यह फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव ऑफर है। बता दें कि 6 जीबी रैम वेरिएंट की बिक्री बीते साल नवंबर महीने में 22,990 रुपये में शुरू हुई थी। छूट सिर्फ 6 जीबी रैम वेरिएंट तक सीमित नहीं है। Flipkart के मुताबिक, ओप्पो के इस हैंडसेट के 4 जीबी रैम वेरिएंट को 8,000 रुपये की छूट के साथ 12,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, अमेज़न इंडिया पर ओप्पो एफ3 प्लस का 6 जीबी और 4 जीबी रैम वेरिएंट क्रमशः 20,475 रुपये और 18,090 रुपये में बेचा जा रहा है।

Oppo F3 Plus स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम ओप्पो एफ3 प्लस एंड्रॉयड मार्शमैलो आधारित कलरओएस 3.0 पर चलता है। इसमें एक 6 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) जेडीआई इन-सेल डिस्प्ले और 2.5डी कर्व्ड ग्लास है। इसमें एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 510 जीपीयू है।

वहीं रियर पर ओप्पो एफ3 प्लस में 16 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स398 सेंसर है जो 1.4 माइक्रोन पिक्सल्स, डुअल-पीडीएफ, अपर्चर एफ/.7 और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस स्मार्टफोन में एक ट्रिपल-स्लॉट ट्रे है, जिसमें दो सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड एक साथ इस्तेमाल किये जा सकते हैं।

कनेक्टिविटी की बात करें, तो ओप्पो एफ3 प्लस में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो यूएसबी (ओटीजी के साथ) जैसे फ़ीचर हैं। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी है जो कंपनी की ही वीओसीसी फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। दावा किया गया है कि 5 मिनट की चार्जिंग में फोन से 2 घंटे तक का टॉक टाइम मिलेगा। इसके अलावा फोन में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैं। फोन का डाइमेंशन  163.63x80.8x7.35 मिलीमीटर और वज़न 185 ग्राम है।

Post Top Ad

Your Ad Spot