Airtel लाई 49 रुपये और 193 रुपये वाले 'स्पेशल' प्रीपेड पैक, ऐसे उठाएं फायदा
Airtel लाई 49 रुपये और 193 रुपये वाले 'स्पेशल' प्रीपेड पैक
Airtel दो नए एड-ऑन इंटरनेट पैक का लाभ प्रीपेड यूज़र के लिए लाई है। यह लाभ यूज़र को उसके पहले से जारी असीमित पैक पर दिए जाएंगे। पहला 193 रुपये वाला पैक है, जो 1 जीबी अतिरिक्त डेटा यूज़र को देगा। दूसरा पैक 49 रुपये वाला है, जिसमें भी कुल 1 जीबी अतिरिक्त डेटा का लाभ मिलेगा। पहले से चल रहे इन असीमित पैक में यूज़र को एड-ऑन पैक का लाभ मिलेगा और इसकी वैधता पहले की तरह रहेगी। नया ऑफर Airtel की तरफ से Jio और Idea का मुकाबला करने के लिए उतारा गया है।
बता दें कि Airtel ने ये एड-ऑन फायदा अभी पंजाब सर्कल में लागू किया है। पहले यह प्लान आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना, कर्नाटक, दिल्ली व अन्य इलाकों में दस्तक दे चुका है। यह जानकारी टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के हवाले से आई है। Airtel का 193 रुपये वाला डेटा एड-ऑन पैक यूज़र को वर्तमान से 1 जीबी डेटा ज्यादा देगा। अगर यूज़र 349 रुपये का अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान लेते हैं, तो यूज़र को 2.5 जीबी डेटा 28 दिन की वैधता के साथ मिलेगा। वहीं, अगर यूज़र 349 रुपये वाले प्लान के ऊपर 193 रुपेय वाला एड-ऑन पैक लिया जाता है, तो यूज़र 3.5 जीबी डेटा प्रतिदिन का लाभ ले पाएंगे। वैधता 28 दिन की होगी। ऐसी ही प्रक्रिया Airtel के 199 रुपये, 399 रुपये, 448 रुपये और 509 रुपये वाले पैक पर लागू होगी।
जैसा कि हमने पहले बताया, Airtel ने 49 रुपये का एड-ऑन प्लान भी उतारा है, जो 1 जीबी डेटा का अतिरिक्त फायदा देगा। अगर आप 49 रुपये वाले पैक को 349 रुपये वाले प्लान पर लागू करते हैं तो 2.5 जीबी डेटा का लाभ मिलेगा। वैधता 28 दिन तक रहेगी। नया पैक 49 रुपये वाले पैक के ठीक बाद आया है, जो यूज़र को 3 जीबी डेटा 1 दिन की वैधता के साथ दे रहा था। दूसरी तरफ 92 रुपये वाला प्रीपेड पैक भी है, जो 7 दिन की वैधता के साथ यूज़र को 6 जीबी डेटा देता है।
Jio की बात करें तो उसके रीचार्ज पैक 400 एमबी से शुरू होकर 6 जीबी 4जी डेटा तक प्रदान करते हैं। इनकी कीमतें 11 रुपये से लेकर 101 रुपये है। सभी पैक असीमित हैं, जिन पर वैधता का कैप नहीं है। आइडिया की बात करें तो उसने हाल में दो नए एड-ऑन पैक उतारे थे, जिनकी कीमत 92 रुपये और 53 रुपये थी। 92 रुपेय वाला प्लान यूज़र को 7 दिन की वैधता के साथ 6 जीबी डेटा का लाभ देता है। वहीं, 53 रुपये में यूज़र को 1 दिन की वैधता के साथ 3 जीबी डेटा मिलता है।
बता दें कि Airtel ने ये एड-ऑन फायदा अभी पंजाब सर्कल में लागू किया है। पहले यह प्लान आंध्र प्रदेश एवं तेलंगाना, कर्नाटक, दिल्ली व अन्य इलाकों में दस्तक दे चुका है। यह जानकारी टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के हवाले से आई है। Airtel का 193 रुपये वाला डेटा एड-ऑन पैक यूज़र को वर्तमान से 1 जीबी डेटा ज्यादा देगा। अगर यूज़र 349 रुपये का अनलिमिटेड कॉम्बो प्लान लेते हैं, तो यूज़र को 2.5 जीबी डेटा 28 दिन की वैधता के साथ मिलेगा। वहीं, अगर यूज़र 349 रुपये वाले प्लान के ऊपर 193 रुपेय वाला एड-ऑन पैक लिया जाता है, तो यूज़र 3.5 जीबी डेटा प्रतिदिन का लाभ ले पाएंगे। वैधता 28 दिन की होगी। ऐसी ही प्रक्रिया Airtel के 199 रुपये, 399 रुपये, 448 रुपये और 509 रुपये वाले पैक पर लागू होगी।
जैसा कि हमने पहले बताया, Airtel ने 49 रुपये का एड-ऑन प्लान भी उतारा है, जो 1 जीबी डेटा का अतिरिक्त फायदा देगा। अगर आप 49 रुपये वाले पैक को 349 रुपये वाले प्लान पर लागू करते हैं तो 2.5 जीबी डेटा का लाभ मिलेगा। वैधता 28 दिन तक रहेगी। नया पैक 49 रुपये वाले पैक के ठीक बाद आया है, जो यूज़र को 3 जीबी डेटा 1 दिन की वैधता के साथ दे रहा था। दूसरी तरफ 92 रुपये वाला प्रीपेड पैक भी है, जो 7 दिन की वैधता के साथ यूज़र को 6 जीबी डेटा देता है।
Jio की बात करें तो उसके रीचार्ज पैक 400 एमबी से शुरू होकर 6 जीबी 4जी डेटा तक प्रदान करते हैं। इनकी कीमतें 11 रुपये से लेकर 101 रुपये है। सभी पैक असीमित हैं, जिन पर वैधता का कैप नहीं है। आइडिया की बात करें तो उसने हाल में दो नए एड-ऑन पैक उतारे थे, जिनकी कीमत 92 रुपये और 53 रुपये थी। 92 रुपेय वाला प्लान यूज़र को 7 दिन की वैधता के साथ 6 जीबी डेटा का लाभ देता है। वहीं, 53 रुपये में यूज़र को 1 दिन की वैधता के साथ 3 जीबी डेटा मिलता है।