Fujifilm ने भारत में लॉन्च किया नया मिररलेस कैमरा GFX 50S, जानें कीमत व फीचर्स
Fujifilm GFX 50S - फोटो : Fujifilm
Fujifilm ने भारत में अपना नया मिररलेस कैमरा GFX 50S पेश किया है। इस कैमरे की सिर्फ बॉडी की कीमत 5,11,999 रुपये है। वहीं GF लेेंस के GF23mmF4 R LM WR मॉडल के साथ इसकी कीमत 2,04,999 रुपये, GF45mmF 2.8R WR के साथ 1,33,999 रुपये, GF63mmF2.8 R WR के साथ 1,19,999 रुपये, GF110mmF2 R LM WR के साथ 2,19,999 रुपये, GF250mmF4 R LM OIS WR के साथ 3,53,999 रुपये और GF32-64mmF4 R LMWR के साथ इसकी कीमत 1,79,999 रुपये है।
फ्यूजीफिल्म के जीएफएक्स 50एस में 51.4 मेगापिक्सल का सेंसर है। सेंसर को कंपनी ने खुद तैयार किया है। इस कैमरे में एक्स प्रोसेसर, प्रो इमेज प्रोसेसर है जो 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
इसके अलावा इस कैमरे में 3.69 मिलियन डॉट रिजॉल्यूशन के साथ व्यू फाइंडर दिया गया है। कैमरे में 3.2 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले है जो वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस है। कैमरे में दमदार बैटरी दी गई है जिसकी मदद से एक बार की चार्जिंग में 400 फोटो क्लिक किए जा सकेंगे।
फ्यूजीफिल्म के जीएफएक्स 50एस में 51.4 मेगापिक्सल का सेंसर है। सेंसर को कंपनी ने खुद तैयार किया है। इस कैमरे में एक्स प्रोसेसर, प्रो इमेज प्रोसेसर है जो 30 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से फुल एचडी वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
इसके अलावा इस कैमरे में 3.69 मिलियन डॉट रिजॉल्यूशन के साथ व्यू फाइंडर दिया गया है। कैमरे में 3.2 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले है जो वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस है। कैमरे में दमदार बैटरी दी गई है जिसकी मदद से एक बार की चार्जिंग में 400 फोटो क्लिक किए जा सकेंगे।