अपने iPhone पर इस तरह इस्तेमाल करें वॉट्सऐप पेमेंट फीचर - Tech-Express

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, May 26, 2018

अपने iPhone पर इस तरह इस्तेमाल करें वॉट्सऐप पेमेंट फीचर

अपने iPhone पर इस तरह इस्तेमाल करें वॉट्सऐप पेमेंट फीचर



टेक डेस्क: भारत में पॉप्युलर सोशल नेटवर्किंग प्लैटफॉर्म में से वॉट्सऐप भी एक है जिसके यूजर्स मिलियन्स में हैं। संभव है कि आप भी उन मिलियन्स यूजर्स में से एक हों। शायद आपको पता हो कि वॉट्सऐप ने यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) आधारित पेमेंट सिस्टम शुरु किया है जिससे आप अपने दोस्तों को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आईफोन या अन्य आईओएस डिवाइस पर पर वॉट्सऐप के इस फीचर का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। 

वॉट्सऐप पेमेंट फीचर का सेट-अपः

1. अपने फोन पर वॉट्सऐप खोलें और नीचे राइट कॉर्नर पर सेटिंग के ऑप्शन को सेलेक्ट करें। उसके बाद पेमेंट के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
2. अब ऐड न्यू अकाउंट पर टैप करें।
3.अपने नंबर को वेरिफाइ करने के लिए अक्सेप्ट एंड कंटिन्यू पर टैप करें
4.जब आपका नंबर वेरिफाइ हो जाएगा तो आपको स्क्रीन पर बैंकों की एक लिस्ट दिखेगी
5. अब बैंक का नाम सेलेक्ट कीजिए, अकाउंट की सभी डिटेल्स एंटर कीजिए और स्क्रीन पर आने वाले निर्देशों का पालन कीजिए। अब आपसे यूपीआई पिन सेटअप करने के लिए कहा जाएगा।

6. अपना यूपीआई पिन कन्फर्म कीजिए और डन के बटन पर टैप करिए। अब आपका वॉट्सऐप पेमेंट फीचर यूज करने के लिए रेडी है। 



वॉट्सऐप पेमेंट फीचर से पैसे कैसे भेजें?

1. अपने फोन पर वॉट्सऐप खोलिए और फिर जिस व्यक्ति को पैसे भेजने हैं उसका कॉन्वरसेशन खोलिए। अब नीचे लेफ्ट कॉर्नर पर + के बटन पर टैप करिए।
2. पेमेंट के ऑप्शन के सेलेक्ट करिए। अगर आप ग्रुप चैट कर रहे हैं तो आपको एक स्टेप और फॉलो करना पड़ेगा। उस व्यक्ति का नाम सेलेक्ट करिए जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं।
3. अब अमाउंट एंटर कीजिए और उसके साथ भेजने के लिए एक नोट क्रिएट करिए। फिर सेंड के बटन पर टैप कीजिए।
4. अब आपसे 4 अंको वाला यूपीआई पिन पूछा जाएगा। सही पिन टाइप करिए और सबमिट बटन पर क्लिक करिए। आपका ट्रांजैक्शन कंप्लीट हो गया।


पैसे रिसीव करने के लिए आपको कुछ भी नहीं करना है। यह आपके बैंक अकाउंट में ऑटोमैटिकली क्रेडिट हो जाएगा और बैंक से एक नोटिफिकेशन भी मिल जाएगा।

Post Top Ad

Your Ad Spot