अगर आपको भी Google Drive में हो रही स्पेस की कमी? जानें खाली करने का तरीका
Google ड्राइव एक क्लाउड स्टोरेज सर्विस है जो गूगल अपने सभी यूर्जस को उपलब्ध कराता है। जब भी हम नया गूगल अकाउंट बनाते हैं तो हमें 15 जीबी की फ्री स्टोरेज मिलती है। यह स्पेस जीमेल और गूगल फोटोज़ दोनो के लिए होता है। ऐसे में अगर आप अपने जीमेल अकांउट को प्राइमरी ईमेल की तरह इस्तेमाल कर रहें हैं तो आपके पास उपलब्ध यह 15 जीबी का फ्री स्पेस जल्द ही खत्म हो सकता है। इसके बाद आपको या तो ज्यादा स्पेस गूगल से खरीदने की जरूरत होगी या फिर आपको अपना मौजूदा स्पेस खाली करना पड़ेगा।
अगर आपको लगता है कि आपके अकाउंट में मौजूद फाइल्स बहुत जरूरी हैं तो आपके लिए और स्पेस खरीद लेना बेहतर विकल्प है। इसके लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे। गूगल इसके लिए तय राशि को समय-समय पर बदलता रहता है। इसका ब्यौरा आपको गूगल की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा। अगर आप पैसे खर्च करने से बचना चाहते हैं तो आप गूगल ड्राइव में मौजूदा स्पेस को खाली कर सकते हैं।
आइए जानें क्या हैं वो उपाय जिनसे आप गूगल ड्राइव स्पेस को खाली कर सकते हैं।
स्टेप 1 : अपने ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन पर गूगल ड्राइव खोलें।
स्टेप 2 : सबसे ऊपर दांयीं ओर मौजूद तीन बिंदुओं पर टैप कर नेविगेशन पैनल खोलें और सेटिंग का विकल्प चुनें।
स्टेप 3 : यहां आपको कैश का एक विकल्प दिखेगा। कैश, एक तरह की गैर-जरूरी फाइल्स होतीं हैं। यहां 'क्लियर कैश' के ऑप्शन पर टैप करें। इससे आपकी ड्राइव में स्पेस खाली हो जाएगा। आगे के लिए भी कैश साइज की लिमिट सेट कर दें जिससे आगे से यह स्पेस इस्तेमाल नहीं होगा।
स्टेप 4 : अब ड्राइव से बाहर आकर एक बार फिर से गूगल ड्राइव ओपन करें।
स्टेप 5 : अब वह फाइल्स चुनें जिनकी आपको जरूरत नहीं है। ऐसा करने के लिए स्क्रीन पर देर तक टैप करें, इसके बाद एक फाइल सिलेक्ट करें और फिर बाकी को भी सामान्य टैप से सिलेक्ट कर दें।
स्टेप 6 : ऊपर की ओर डस्टबिन जैसे दिखने वाले आइकन पर टैप करें। फिर आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप इन फाइल्स को डिलीट करना चाहते है? यहां 'येस' पर टैप करें।
स्टेप 7 : अपने जीमेल अकाउंट पर भी अनचाहे मेल्स को सिलेक्ट कर डस्टबिन जैसे दिखने वाले आइकन पर टैप कर डिलीट कर दें। यही प्रक्रिया जीमेल अकांउट के अन्य टैब्स के साथ दोहराए।
स्टेप 8 : ट्रैश फोल्डर में जाकर वहां भी फाइल्स सिलेक्ट करके डिलीट करें।
स्टेप 9 : गूगल फोटोज़ पर भी अनचाहे फोटोज़ को सिलेक्ट करके डस्टबिन जैसे दिखने वाले आइकन पर टैप करते हुए डिलीट कर दें। इससे भी आपकी गूगल ड्राइव का स्पेस खाली होता है।
यह बेहद जरूरी है कि आप समय-समय पर गैर-जरूरी फाइल्स, मेल्स, फोटोज़, अटैचमेंट आदि डिलीट करतें रहें। इससे आप गूगल ड्राइव में स्पेस खाली कर अपने जरूरी डेटा को स्टोर कर सेफ रख सकते हैं।