WhatsApp पर बहुल जल्द आप कर सकेंगे एक वक्त पर कई लोगों से बात ! - Tech-Express

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, May 28, 2018

WhatsApp पर बहुल जल्द आप कर सकेंगे एक वक्त पर कई लोगों से बात !

 

WhatsApp पर बहुल जल्द आप कर सकेंगे एक वक्त पर कई लोगों से बात !

 
                                                            WhatsApp ग्रुप ऑडियो कॉल जल्द


iPhone के कुछ WhatsApp यूज़र को ऑडियो कॉल फीचर का इस्तेमाल करते देखा गया है। इससे साफ हो गया है कि जल्द ही WhatsApp के ज़रिए मल्टीपल यूज़र को वॉयस कॉल किया जाना संभव होगा। एंड्रॉयड यूज़र के लिए WhatsApp ने 'सिलेक्ट ऑल' विकल्प जोड़ा है, जिसमें नए मैसेज को रीड या आर्काइव करने के लिए सिंगल टैप किया जा सकेगा। नए बदलाव में WhatsApp ने आईफोन यूज़र को सर्वर साइड अपडेट दिए हैं, जबकि एंड्रॉयड में इसे इस्तेमाल करने के लिए WhatsApp वर्ज़न 2.18.60 की ज़रूरत पड़ेगी। लेटेस्ट डिवेलपमेंट, WhatsApp के मीडिया विज़िबिलिटी फीचर के ठीक बाद आया है, जिसमें यूज़र को व्हाट्सऐप की सामग्री उनके गैलरी ऐप में परेशान नहीं करेगी।

एंड्रॉयड वर्ज़न को नया कॉन्टैक्ट शॉर्टकट भी दिया गया है, जो पहले सिर्फ आईफोन यूज़र के लिए ही उपलब्ध था। वाबेटाइन्फो ने इसे रिपोर्ट किया है। ग्रुप वीडियो कॉल काफी हद तक फोन के आम कॉलिंग सिस्टम जैसा लगता है। इसमें स्पीकर ऑन, वीडियो कॉल, म्यूट जैसे विकल्प दिए गए हैं। ग्रुप ऑडियो कॉल को लेकर लिमिट की जानकारी अभी नहीं दी गई है। हमें जैसे ही यह अपडेट मिलेगा, आपको ज़रूर बताएंगे।

वाबीटाइन्फो का दावा है कि यह आईफोन के लिए व्हाट्सऐप के वर्ज़न 2.18.60 में दे दिया गया है। यह वही वर्ज़न है, जिसमें 'रिक्वेस्ट एकाउंट इन्फो' दिया गया था। ध्यान रहे, WhatsApp में मीडिया विजिबिलिटी के अलावा WhatsApp बीटा में न्यू कॉन्टैक्ट शॉर्टकट भी देखा गया  है, जिससे आसानी से नया कॉन्टैक्ट जोड़ा जाना संभव होगा। जैसा कि हमने पहले बताया, आईफोन यूज़र इस फीचर का पहले से ही इस्तेमाल कर रहे हैं। नए फीचरों का लाभ लेने के लिए आपको WhatsApp का बीटा वर्ज़न अपने एंड्रॉयड फोन में डाउनलोड करना होगा। यह गूगल प्ले के बीटा प्रोग्राम या एपीके फाइल के तौर पर हासिल किया जा सकता है। नया फीचर सबसे पहले वाबेटाइन्फो ने देखा था।




वहीं, मीडिया विज़िबिलिटी की बात करें तो WhatsApp के बीटा वर्ज़न में मीडिया विजिबिलिटी फीचर बाइ डिफॉल्ट एनेबल्ड है। आप इसे डिसेबल करने के लिए 'शो मीडिया इन गैलरी' विकल्प में जाकर सेटिंग - डेटा और स्टोरेज के ज़रिए अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। बता दें कि WhatsApp का डाउनलोड किया गया कॉन्टेंट मीडिया गैलरी में नहीं दिखेगा। फाइल मैनेजर ऐप में दिए गए WhatsApp इमेजेस में जाकर ही आप इस सामग्री को देख पाएंगे।
 

Post Top Ad

Your Ad Spot