Vivo X21 की 2000 रुपये में प्री बुकिंग साथ में डिस्काउंट और 280 GB फ्री डेटा का ऑफर
फ़ोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है इसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सेल और दूसरा 5 मेगापिक्सेल का है । वहीं इसमें 12 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है ।
इस फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें 3200 mAH की बैटरी दी गयी है ।
Vivo X21 स्मार्टफोन को Vivo भारत में लांच करने जा रही है । कंपनी इसे २९ मई यानी मंगवार को भारत में लॉन्च करेगी । इसके साथ कंपनी की तरफ से लॉन्च ऑफर में कई ऑफर दिए जा रहे हैं । कंपनी ने इसकी प्री बुकिंग शुरू कर दी है । इस स्मार्टफोन को Vivo online store से 2000 रूपये में प्री बुक किया जा सकता है । कंपनी ने इसके लॉन्च के इनवाइट्स भेज दिए हैं । कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दिल्ली में एक इवेंट में लॉन्च करने जा रही है । यह अपनी तरह का दुनिया का दूसरा स्मार्टफोन होगा जिसमे डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है । वहीं इसकी डिस्प्ले भी फुल विजन वाली मिलेगी । इसकी डिस्प्ले iPhone X जैसी होगी ।
जब इस स्मार्टफोन को प्री बुक किया गया तो पेमेंट करने के बाद 2000 रूपये का एक वाउचर ईमेल पर आएगा । इस वाउचर का इस्तेमाल 29 मई को होने वाली सेल में करके 2000 रूपये काम देंगे होंगे । VIVO X21 प्री बुक करने वालों को Ferns n Petals की तरफ से 1000 रूपये का गिफ्ट वाउचर फ्री दिया जायेगा ।
इसके अलावा वोडाफोन यूसर्स को वोडाफोन की तरफ से एक साल की डिवाइस सिक्योरिटी फ्री दी जाएगी । साथ ही 280GB हाई स्पीड डेटा भी फ्री दिया जायेगा । वहीं स्टेट बैंक के कार्ड से खरीदने पर यूज़र को 5 फीसदी का डिस्काउंट दिया जायेगा इसके अलावा 12 महीने की नो कॉस्ट इएमआई का भी ऑफर है । कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन को हाल में ही चीन में 3598 युवान (करीब 38250 रुपए ) में लॉन्च किया गया था । इस तरह देखा जाये तो कंपनी इस स्मार्टफोन को 36000 रूपये से लेकर 38000 रुपए तक लॉन्च कर सकती है ।
फीचर्स की बात करे तो इसमें 6.28 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिलने वाली है । जिसके साथ आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है । Vivo X21 में स्नैपड्रगन 660 प्रोसेसर दिया गया है । इसमें 6GB रैम के साथ 64 GB या 128 GB इंटरनल मेमोरी का ऑप्शन मिल सकता है । फ़ोन में एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है । इसकी इंटरनल मेमोरी को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है । फ़ोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है । इसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सेल और दूसरा 5 मेगापिक्सेल का है । वही इसमें 12 मेगापिक्सेल का ही फ्रंट कैमरा दिया गया है । इस फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें 3200mAH की बैटरी दी गयी है । यह गूगल के एंड्रॉइड ओरियो 8.0 पर काम करता है ।