ऐसे शुरू करें यूट्यूब चैनल और कमाएं पैसे - Tech-Express

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, May 27, 2018

ऐसे शुरू करें यूट्यूब चैनल और कमाएं पैसे

                 ऐसे शुरू करें यूट्यूब चैनल और कमाएं पैसे



यूट्यूब चैनल खोलना पॉप्युलर सेकेंडरी इनकम सोर्स है। 'अपनी मर्जी का बॉस' बनने का यह एक कारगर जरिया हो सकता है। बड़े यूट्यूब कॉन्टेंट क्रिएटर्स ने अपनी फुल टाइम जॉब को छोड़कर सारा फोकस अपने चैनल्स पर लगाया है। यूट्यूब पर पैसा बनाने के लिए समर्पण और कड़ी मेहनत की दरकार रहती है। इसके साथ ही क्रिएटिव माइंड भी होना बहुत जरूरी है। इसके लिए लगातार बेहतरीन विडियोज बनाने पड़ते हैं। हम आपको यहां नया यूट्यूब चैनल बनाने से कमाई तक के प्रोसेस को लेकर गाइड कर रहे हैं...


          ये हैं 'Kings of You tube', विडियो बना कमा रहे लाखों


अरे वो अमित भडाना और भुवन बम है न, खूब पैसा कमा रहे विडियो से। यूट्यूब पर विडियो डालो और पैसे कमाओ। ऐसी बातें तो आपने सुनी ही होंगी। आज हम आपको बताते हैं यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर, पैेसे कमाने के तरीके...


गाइड- कैसे बनाएं अपना यूट्यूब चैनल और करें कमाई



यूट्यूब चैनल खोलना पॉप्युलर सेकेंडरी इनकम सोर्स है। 'अपनी मर्जी का बॉस' बनने का यह एक कारगर जरिया हो सकता है। बड़े यूट्यूब कॉन्टेंट क्रिएटर्स ने अपनी फुल टाइम जॉब को छोड़कर सारा फोकस अपने चैनल्स पर लगाया है। यूट्यूब पर पैसा बनाने के लिए समर्पण और कड़ी मेहनत की दरकार रहती है। इसके साथ ही क्रिएटिव माइंड भी होना बहुत जरूरी है। इसके लिए लगातार बेहतरीन विडियोज बनाने पड़ते हैं। हम आपको यहां नया यूट्यूब चैनल बनाने से कमाई तक के प्रोसेस को लेकर गाइड कर रहे हैं...

शुरुआत से पहले कर लें रिऐलिटी चेक





अगर आपको लगता है कि चैनल बनाते ही आपकी कमाई होने लगेगी तो आप गलतफहमी में हैं। ऐसा भी नहीं है कि एक वायरल विडियो बना दिया और कमाई होने लगेगी। यूट्यूब पर कमाई का सीधा मतलब रेग्युलर विडियोज अपलोड करना और इनमें क्वॉलिटी कॉन्टेंट का होना है। फैक्ट यह है कि हर तरह के रिसोर्सेज से लैस मीडिया कंपनियां तक इससे अच्छी रकम नहीं बना पा रही हैं जबकि कोई अपने व्यक्तिगत चैनल के जरिए ही खूब कमाई कर ले रहा है। यूट्यूब पर सक्सेस पाने का एक सीधा सा मंत्र है, गुड क्वॉलिटी कॉन्टेंट। अगर आप ऐसा कर सकेंगे तो ही आगे बढ़ें। 

​कॉन्टेंट इज किंग



ऐसा भी भ्रम लोगों के बीच है कि विडियोज व्यूज के हिसाब से यूट्यूब के जरिए पैसा बनाया जा सकता है। जबकि पैसा विज्ञापन से मिलता है। केवल विज्ञापन भी आपको अच्छी कमाई में मदद नहीं करने वाले हैं। व्यूअर्स को उन विज्ञापनों से इंटरैक्ट कराना होगा। अपने विडियोज पर विज्ञापन पाने के लि आपको यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम पर साइनअप करना होगा। इसे जॉइन करने के लिए आपके चैनल को 4,000 घंटे से अधिक देखा गया हो और इसके कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर्स हों। मीट्रिक्स को आप यूट्यूब एनालिटिक्स के जरिए ट्रैक कर सकते हैं। यहां क्वॉलिटी कॉन्टेंट काम आएगा जो बड़ी आॅडियंस को आकर्षित करे। 


​कैसे सेटअप करें अपना यूट्यूब चैनल



सबसे पहले गूगल अकाउंट से यूट्यूब पर साइन अप करें। जॉनर तय करें और चैनल का नाम तय करें। शुरुआत करने से पहले यूनीक थमनेल और कवर इमेजेज बनाएं। वर्कफ्लो बनाए रखने के लिए अडवांस में पर्याप्त कॉन्टेंट तैयार रखें। रेग्युलर विडियोज सबसे ज्यादा जरूरी हैं। प्रॉडक्शन के लिहाज से विडियोज को प्रॉपर सबटाइटल्स और अच्छे वॉइस ओवर के साथ अपलोड करें 
शुरुआत में तो स्मार्टफोन का कैमरा काम करेगा लेकिन आगे चलकर अच्छी क्वॉलिटी के विडियोज अपलोड करें। 

यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में खुद को दर्ज कराने के बारे में सोचना चाहिए



इन सभी बेसिक्स पर काम कर लेने के बाद आपको यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम में खुद को दर्ज कराने के बारे में सोचना चाहिए। इसके लिए जरूरी मानकों को पूरा करना जरूरी है जो कि हमने आपको पहले ही बताया है। एक बार आपने इसे हासिल कर लिया तब अपने यूट्यूब चैनल को गूगल ऐडसेंस अकाउंट से कनेक्ट करना होगा। इसके बाद आपको आपको मोनेटाइज्ड विडियोज के पैसे मिलने लगेंगे। इसके बाद आपको लोगों को आकर्षित करने वाले विडियोज डालते रहने होंगे। 

​यूट्यूब चैनल से ऐसे भी कर सकते हैं कमाई


अगर आपके पास अच्छे खासे सब्सक्राइबर्स हो जाते हैं तो आप अपने चैनल को मार्केट कर सकते हैं। हम आपको तीन ऐसे तरीके बता रहे हैं जो विडियोज पर मिलने वाले विज्ञापनों से अलग कमाई करा सकते हैं:

स्पॉन्सर्ड विडियोज बनाएं: आप किसी ब्रैंड या बिजनस विशेष के लिए एक्सक्लूसिव विडियोज बना सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आपका चैनल भोजन के बारे में है तो आप इसपर किसी रेस्तरां का स्पॉन्सर्ड फीचर चल सकते हैं। अगर आप रेस्तरां मालिक को अच्छा आॅनलाइन ट्रैक्शन दे सकते हैं तो वह इसपर खर्च करने को तैयार हो जाएगा। आगे जानें दूसरा तरीका।



एफिलिएट लिंक्स: अगर आप अपने विडियो में किसी प्रॉडक्ट के बारे में बात कर रहे हैं तो आप इसमें डीटेल के लिए इसका लिंक जोड़ सकते हैं। उसपर जितना हिट होगा उतना ही आपकी कमाई का चांस बढ़ जाएगा।

Post Top Ad

Your Ad Spot