HMD ग्लोबल का यूजर्स को तोहफा, सभी नोकिया फोन्स को मिलेगा Android P अपडेट - Tech-Express

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, May 31, 2018

HMD ग्लोबल का यूजर्स को तोहफा, सभी नोकिया फोन्स को मिलेगा Android P अपडेट


सभी नोकिया फोन्स को एंड्रॉयड का सबसे लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड P अपडेट मिलेगा.

 

टेक डेस्क:
नोकिया फोन्स को HMD ग्लोबल ने बाजार में रिलॉन्च किया है. साल 2017 में नोकिया के एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ फिनलैंड की कंपनी HMD ग्लोबल ने वापसी की. इन सालों में नोकिया के कई स्मार्टफोन बाजार में आ चुके हैं. HMD ग्लोबल अपने स्मार्टफओन को लेटेस्ट एंड्रॉयड अपडेट देने के लिए जानी जाती है. नोकिया 2.1, नोकिया 3.1 और नोकिया 5.1 के बाद अब कंपनी ने अपने कस्टमर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है.

कंपनी ने कहा है कि सभी नोकिया फोन्स को एंड्रॉयड का सबसे लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड P अपडेट मिलेगा. इसे साथ ही नोकिया 2 को जून के महीने में एंड्रॉयड ओरियो 8.1 का अपडेट मिलेगा. एंड्रॉयड P नोकिया के सभी सेगमेंट फोन यानी बजट फोन नोकिया 1 से लेकर नोकिया के प्रीमियम फोन नोकिया 8 सिरोको तक में ये नया एंड्रॉयड अपडेट मिलेगा.

नोकिया सबसे तेज एंड्रॉयड अपडेट देने के लिए जाना जाता है. गूगल के एनुअल इवेंट गूगल I/O में नोकिया पहला थर्ड पार्टी स्मार्टफोन है जिसे एंड्रॉयड P का डेवलपर प्रीव्यू मिला.

आपको बता दें कि HMD ग्लोबल ने हाल ही में नोकिया 5.1, नोकिया 3.1 और नोकिया 2.1 तीनों स्मार्टफोन उतारे हैं. ये नोकिया 5, नोकिया 3 और नोकिया 2 का सक्सेसर है और तीनों ही फोन एंड्रॉयड गो पर चलते हैं.

तीनों स्मार्टफोन में लेटेस्ट एंड्रॉयड मौजूद है. जबकि नोकिया 5.1 और नोकिया 3.1 एंड्रॉयड वन फोन्स हैं. जिससे दोनों स्मार्टफोन को आनेवाले दो सालों में अपडेट दिया जाएगा. नोकिया 2.1 एक एंड्रॉयड गो फोन है जो ऑपरेटिंग सिस्टम के कस्टमाइज़ड वर्जन पर काम करता है.

Post Top Ad

Your Ad Spot