एप्पल iOS 12 के साथ लॉन्च कर सकती है नया एनएफसी फीचर - Tech-Express

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, May 27, 2018

एप्पल iOS 12 के साथ लॉन्च कर सकती है नया एनएफसी फीचर

  एप्पल iOS 12 के साथ लॉन्च कर सकती है नया एनएफसी फीचर

एप्पल ने सबसे पहले साल 2014 में एनएफसी सक्षम आईफोन6 और आईफोन6एस लॉन्च किया था।





एप्पल वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कांफ्रेंस 2018 (डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी) चार जून से शुरू हो रहा है और संभावना है कि कंपनी इसमें अपनी अगली पीढ़ी के ‘आईओएस 12’ ऑपरेटिंग सिस्टम जारी करने के साथ ही नीयर फील्ड (एनएफसी) पॉलिसियों में भी बदलाव की घोषणा करेगी।

प्रौद्योगिकी वेबसाइट द इंफरेमेशन पर शुक्रवार देर रात प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है, “नीयर फील्ड कम्यूनिकेशन या एनएफसी चिप में बदलाव की घोषणा अगले महीने होने की उम्मीद है। इससे लोग आईफोन का इस्तेमाल अन्य सुरक्षा-संवेदी बातचीत के लिए भी कर सकेंगे, जिसमें अन्य तरीकों से ट्रांजिट किराए का भुगतान और कार के दरवाजे खोलने जैसे काम शामिल हैं।”

एप्पल ने सबसे पहले साल 2014 में एनएफसी सक्षम आईफोन6 और आईफोन6एस लॉन्च किया था। लेकिन कंपनी ने एनएफसी फीचर को इस्तेमाल के लिए केवल ‘एप्पल पे’ लेनदेन तक सीमित रखा था।

रिपोर्ट में कहा गया है, “एप्पल के कर्मचारी पहले से ही अपने आईफोन का इस्तेमाल एप्पल पार्क के दरवाजे खोलने के लिए कर रहे हैं।”

नई क्षमताओं के साथ आईफोन एनएफसी-इनेबल्ड दरवाजों को खोलने में सक्षम होंगे और संभावित रूप से डेटा को ट्रांजिट प्रणालियों, निजी प्रमाणीकरण डिवाइसों और अन्य में प्रेषित करने में सक्षम होंगे।

Post Top Ad

Your Ad Spot