अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस हो सकता है Xiaomi Mi 8 डिवाइस, नई जानकारी हुई लीक ।
Xiaomi Mi 8 डिवाइस को MIUI 10 और Xiaomi Mi Band 3 के साथ 29 मई को किया जाने जाएगा पेश।
Xiaomi Mi 8
Xiaomi के नए स्मार्टफोन Xiaomi Mi 8 को लॉन्च होने में अब 4 दिन का ही समय बचा है, इस डिवाइस को कंपनी की ओर से Xiaomi Mi Band 3 और MIUI 10 के साथ 29 मई को होने वाले इवेंट के दौरान पेश किया जा सकता है। इस डिवाइस के लॉन्च के पहले ही इसे लेकर एक विडियो लीक हुआ था, जो इसके फ्रंट और बैक डिजाईन के बारे में जानकारी दे रहा है।
अब इस डिवाइस के नए स्पेक्स सामने आये हैं। आपको बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि इस डिवाइस को कंपनी की ओर से 6.2-इंच की एक FHD+ 2280x1080 पिक्सल के साथ लॉन्च किया जाने वाला है, फोन में एक नौच होगी, इसके अलावा इसमें एक 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो की डिस्प्ले होने वाली है। इस डिवाइस को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 चिपसेट दिया गया है, फोन में आपको एक 6GB की रैम मिल रही है, साथ ही आपको इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है।
फोन में फोटोग्राफी के लिए एक 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने वाला है, इसके अलावा इसमें आपको एक ड्यूल कैमरा इसके बैक पर मिलने वाला है, फोन में एक 20-मेगापिक्सल के साथ 16-मेगापिक्सल का कैमरा कॉम्बो मिल रहा है। इसके अलावा फोन में एक 3,300mAh क्षमता की बैटरी Quick Charge 4.0 के साथ मिल सकती है।
अगर आगे बात करें तो ऐसा कहा जा रहा है कि इस डिवाइस में सुरक्षा को ज्यादा ध्यान में रखकर काम किया गया है, इस डिवाइस को कंपनी की ओर से एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके लिए एक विडियो भी लीक हुआ है, जिसमें पता चलता है कि आखिर इसका यह अनलॉक फीचर कैसे काम करता है। हालाँकि इस बारे में ज्यादा जानकारी तो आपको इसके लॉन्च के समय ही पता चल पाएगी।