इन 4 सैटेलाइट नेविगेशन्स की मदद से दुनिया के किसी भी कोने में करें सफर - Tech-Express

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, May 26, 2018

इन 4 सैटेलाइट नेविगेशन्स की मदद से दुनिया के किसी भी कोने में करें सफर

इन 4 सैटेलाइट नेविगेशन्स की मदद से दुनिया के किसी भी कोने में करें सफर


               इन 4 सैटेलाइट्स की मदद से आप ट्रैफिक से लेकर किसी भी जगह की आसानी से पता लगा सकते हैं।

टेक डेस्क: आज आप अपने स्मार्टफोन में दिए मैप्स की मदद से एक जगह से दूसरी जगह आसानी से पहुंच जाते हैं, लेकिन कई बार आपका स्मार्टफोन उतना सटीक जानकारी नहीं देता या कई परिस्थितियों में सही काम नहीं करता। ऐसे में आज हम आपको ऐसे 4 सैटेलाइट नेविगेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप कहीं भी आसानी से रास्ता तय कर सकेंगे।


TomTom GO 6200



डिवाइस में 15 सेंटीमीटर का टच स्क्रीन है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस 60 मिनट का बैटरी बैकअप देता है। इसमें ब्लूटूथ, बिल्ट-इन सिम, वाई-फाई, वॉयस कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल है। डिवाइस का वजन 263 ग्राम है और इसका डायमेंशन 19 x 163 x 106 एमएम है। इसमें दुनिया के नक्शे से लेकर ट्रैफिक तक की जानकारी मिलती है।




Garmin DriveSmart 61 LMT-S



डिवाइस में 17.8 सेंटीमीटर का टच स्क्रीन है। इसकी स्टोरेज को 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस 60 मिनट का बैटरी बैकअप देता है। इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, वॉयस कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल है। डिवाइस का वजन 243 ग्राम है और इसका डायमेंशन 173 x 99 x19 एमएम है।



Mio MiVue Drive 65 LM



डिवाइस में 15.8 सेंटीमीटर का टच स्क्रीन है। इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें यूएसबी, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स शामिल है। डिवाइस का वजन 295 ग्राम है और इसका डायमेंशन 173x101.5 x18.7 एमएम है।


Garmin Zumo 396
डिवाइस में 4.3 सेंटीमीटर का टच स्क्रीन है। डिवाइ में माइक्रो एसडी कार्ड लगा सकते हैं। डिवाइस 4 घंटे तक का बैटरी बैकअप देता है। डिवाइस का वजन 241 ग्राम है और इसका डायमेंशन 125x86x25 एमएम है।


Post Top Ad

Your Ad Spot