आइडिया ने एयरटेल की टक्कर में पेश किया 164GB डाटा प्रीपेड प्लान, पढ़ें कौन बेहतर - Tech-Express

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, May 23, 2018

आइडिया ने एयरटेल की टक्कर में पेश किया 164GB डाटा प्रीपेड प्लान, पढ़ें कौन बेहतर

आइडिया ने एयरटेल की टक्कर में पेश किया 164GB डाटा प्रीपेड प्लान, पढ़ें कौन बेहतर

                       Idea ने पेश किया नया प्री-पेड प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा 164 जीबी डाटा

टेक डेस्क -  आइडिया सेल्युलर ने भारती एयरटेल की टक्कर में एक और प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान को 499 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। इस नए प्रीपेड प्लान के अंतर्गत कंपनी 164GB 2G/3G/4G डाटा दे रही है। प्लान में प्रति दिन 2GB डाटा की सीमा है। प्लान की वैलिडिटी 82 दिनों की है।


आइडिया 499 प्लान की अन्य डिटेल्स: डाटा बेनिफिट के अलावा आइडिया अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और एसएमएस भी उपलब्ध करवा रहा है। आइडिया का यह प्लान अलग-अलग सर्कल्स में उपलब्ध है। यह नया प्लान आइडिया अनलिमिटेड रिचार्ज पोर्टफोलियो का हिस्सा है। इसे रिलायंस जियो के कॉम्बो प्लान्स को टक्कर देने के लिए पेश किया गया था। इस प्लान में प्रति दिन 2GB की सीमा खत्म होने के बाद 4 पैसे प्रति 10KB का शुल्क लगेगा। इसमें कॉलिंग की भी सीमा है। यूजर्स एक दिन में 250 मिनट से ज्यादा फ्री कॉल्स नहीं कर सकते। 250 आउटगोइंग मिनट्स के बाद 1 पैसे प्रति सेकंड के लगेंगे। 7 दिनों में 1000 मिनट से ज्यादा इस्तेमाल करने पर भी बचे हुए समय में 1 पैसा प्रति सेकंड लगेगा। इसे के साथ यूजर्स किसी भी लगातार 7 दिनों तक 100 यूनिक नंबर पर ही आउटगोइंग वॉयस कॉल्स कर सकते हैं। इसके बाद 1 पैसे प्रति सेकंड का शुल्क लगेगा। इसी के साथ इस प्लान में फ्री रोमिंग बेनिफिट का फायदा सिर्फ आइडिया नेटवर्क पर ही उठाया जा सकता है। एसएमएस बेनिफिट्स में 100 एसएमएस प्रति दिन तक सीमित है। 


एयरटेल 499 रुपये के प्लान से टक्कर: जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें की 499 का प्रापिएड प्लान सबसे पहले एयरटेल ने पिछले महीने पेश किया था। कंपनी इस प्लान के अंतर्गत समान बेनिफिट्स दे रही है। लेकिन एयरटेल के प्लान में यूजर्स असल में बिना किसी सीमा के अनलिमिटेड डाटा और वॉयस कॉलिंग मिलती है। 2GB डाटा प्रति दिन की सीमा खत्म करने पर इंटरनेट स्पीड कम होकर 128Kbps हो जाती है। वॉयस कॉलिंग में 250 मिनट प्रति हफ्ते जैसी कोई सीमा नहीं है। आइडिया का यह प्लान जहां सीमित सर्कल्स तक ही उपलब्ध है। वहीं, एयरटेल का प्रीपेड प्लान ओपन मार्किट प्लान है।


Post Top Ad

Your Ad Spot