जाने इस हफ्ते किन 'दमदार' स्मार्टफोन्स ने की बाजार में एंट्री - Tech-Express

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Sunday, May 27, 2018

जाने इस हफ्ते किन 'दमदार' स्मार्टफोन्स ने की बाजार में एंट्री


          जाने  इस हफ्ते किन  'दमदार' स्मार्टफोन्स ने की बाजार में एंट्री



इस हफ्ते भारत में कई बड़ी कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन्स लॉन्च किए। इनमें सैमसंग से लेकर ऑनर तक शामिल हैं। हम आपको उन स्मार्टफोन्स की भी जानकारी देंगे जो अभी भारत नहीं आए हैं लेकिन दूसरे बाज़ारों में इन डिवाइसेज़ को लॉन्च किया गया है। आज हम आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने इस हफ्ते भारत में दस्तक दी।


कॉमियो एक्स1 नोट की कीमत 9,999 रुपये है और यह मिरर फिनिश बैक के साथ एक स्लिम आईडी डिज़ाइन में आता है। स्मार्टफोन रॉयल ब्लू और सनराइज़ गोल्ड कलर में मिलेगा। एक्स1 नोट में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जो फ्लैश के साथ आता है। फोन में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।


चीनी स्मार्टफोन निर्माता ऑनर मे भी भारत में दो नए स्मार्टफोन्स ऑनर 7ए और ऑनर 7सी लॉन्च कर दिए। ऑनर 7सी की कीमत 8,999 रुपये है और यह ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर में मिलेगा। ऑनर 7ए फ्लिकार्ट पर मिलेगा। यह ऐंड्रॉयड ओरियो पर चलता है और इसके रियर पर दो कैमरे हैं।



ऑनर 7सी के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है जबकि 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है। यह फोन ऐमजॉन इंडिया पर ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर में मिलेगा।



सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी ए सीरीज़ और जे सीरीज़ के चार स्मार्टफोन्स लॉन्च किए। सैमसंग के इन सभी स्मार्टफोन्स में इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है। चारों नए स्मार्टफोन्स ऐंड्रॉयड ओरियो पर चलते हैं। सैमसंग गैलेक्सी ए6+ और गैलेक्सी ए6 में मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन दी गई है। वहीं गैलेक्सी जे8 और गैलेक्सी जे6 में पॉलीकार्बोनेट बॉडी दी गई है। सैमसंग गैलेक्सी जे6, ए6 और ए6+ सैमसंग की ईशॉप समेत देशभर के रिटेल स्टोर्स पर मिलेगा। सैमसंग की इन चारों डिवाइसेज को ब्लू, ब्लैक और गोल्ड कलर में लॉन्च किया गया है।




सैमसंग गैलेक्सी जे8 की कीमत 18,990 रुपये है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन जुलाई 2018 से बिक्री के लिए उपलब्ध है।



गैलेक्सी जे6 दो स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा और इसकी कीमत 13,990 रुपये व 16,490 रुपये है। सैमसंग गैलेक्सी जे6 फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।



सैमसंग गैलेक्सी ए6+सबसे महंगा हैंडसेट है और इसकी कीमत 25,990 रुपये है। फोन ऐमज़ॉन पर मिलेगा।



गैलेक्सी ए6 दो स्टोरेज वेरियंट में आता है और इसकी कीमत 21,990 रुपये व 22,990 रुपये है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन भी ऐमज़ॉन इंडिया पर मिलेगा।


एचटीसी यू 12 प्लस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम है। एचटीसी यू12+ में ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो, 6 इंच क्वाडएचडी+ सुपर एलसीडी 6 डिस्प्ले है। फोन में आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल के दो सेंसर जबकि रियर पर 12 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर हैं। फोन को ट्रांसलूसेंट ब्लू, सेरेमिक ब्लैक और फ्लेम रेड कलर में पेश किया गया है। फोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 799 डॉलर और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 849 डॉलर है।




Post Top Ad

Your Ad Spot