Whatsapp पर शेयर कर सकेंगे फेसबुक पर की गई पोस्ट, जानें इस फीचर के बारे में - Tech-Express

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, May 23, 2018

Whatsapp पर शेयर कर सकेंगे फेसबुक पर की गई पोस्ट, जानें इस फीचर के बारे में

 
                 Whatsapp पर शेयर कर सकेंगे फेसबुक पर की गई पोस्ट, जानें इस फीचर के बारे में


                                              व्हाट्सएप पर जल्द शेयर कर सकेंगे फेसबुक पोस्ट

डेस्क - दोस्तों अब बहुत जल्द व्हाट्सप्प भी फेसबुक और इंस्टाग्राम के पुराने फीचर का हिस्सा बनने जा रहा
है । अब तक आपलोग  जिस  तरह से आपने  इंस्टाग्राम के पोस्ट को फेसबुक पर शेयर करते रहे हैं ठीक यही फीचर अब व्हाट्सअप भी आपके लिए लेकर आया है । अब आप अपने फेसबुक पोस्ट को डायरेक्ट व्हाट्सअप्पस पर भी शेयर कर सकेंगे । खबर है की मोबाइल अप्प्स के लिए फेसबुक ने अपने इस फीचर्स की टेस्टिंग शुरू कर दी है । फेसबुक अप्प्स का बीटा वर्जन इस्तेमाल करनेवाले यूजर्स ने इस बात की जानकारी साझा की है ।

शेयर इन व्हाट्सप्प का मिल सकता है ऑप्शन : हालाँकि अब तक फेसबुक या व्हाट्सप्प की तरफ से ऐसी कोई भी अधिकारिक घोषणा  नहीं की गयी है । फेसबुक ऐप में 'शेयर' बटन पर टैप करने के बाद आपको 'शेयर नाउ' और 'राइट पोस्ट' के विकल्प दिखाई देते हैं। मगर, बीटा यूजर्स को 'सेंड इन व्हाट्सएप' के नाम से तीसरा विकल्प भी दिख रहा है।

बिजनेस के लिए इस फीचर के इस्तेमाल की योजना: इस ऑप्शन को चुनने के बाद आप फेसबुक से किसी कॉन्टेंट, इमेज या वीडियो को सीधे व्हाट्सएप पर अपने किसी भी कॉन्टेक्ट के साथ शेयर कर सकेंगे। इसके लिए फेसबुक से एक लिंक जनरेट होगा। कुछ यूजर्स के लिए यह फीचर काफी काम का हो सकता है, खासतौर पर बिजनेस कम्युनिटी के लिए। फेसबुक का फोकस भी बिजनेस के लिए इस फीचर के इस्तेमाल को बढ़ाना है। इसके जरिये ब्रैंड और यूजर्स, दोनों ही आसानी से अपने प्रोडक्ट की पोस्ट को फेसबुक के मार्केट प्लेस पर फीचर करने के साथ ही व्हाट्सएप पर भी दिखा सकेंगे, जिससे बिजनेस को बढ़ाने में उन्हें मदद मिलेगी।

Post Top Ad

Your Ad Spot